अगर आप नोएडा में पैकिंग के जॉब करना चाहते हैं या पैकिंग के जॉब सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको पैकिंग जॉब की वैकेंसी लेकर आया हूं |
यह एक वेयर हाउस है और इस वेयरहाउस में जो आपको काम करने पड़ेंगे पैकिंग स्कैनिंग लोडिंग और अनलोडिंग के काम करने पड़ेंगे
कंपनी में 9 घंटे की ड्यूटी होते हैं और कभी-कभी ओवरटाइम भी चलते हैं |
यह वेयर हाउस नोएडा में डिफरेंट डिफरेंट लोकेशन पर है और आपका जॉब लोकेशन नोएडा सेक्टर 67, सेक्टर 22, सेक्टर 19 में है | इसमें दिए हुए जिस लोकेशन पर आप जॉब करना चाहते हैं उस लोकेशन पर आपको जॉब मिल जाएंगे
कंपनी का नाम :- वेयरहाउस
कंपनी में आपका काम :- पैकिंग , स्कैनिंग , लोडिंग , अनलोडिंग
ड्यूटी :- 9 घंटा (26 ड्यूटी है | और 4 रविवार बंद रहता है)
जेंडर :- सिर्फ लड़के चाहिए
उम्र :- 18 साल से लेकर 35 साल तक चाहिए
योग्यता :- 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए भर्ती
सैलरी :- 12640 In hand (9 घंटे के )
डॉक्यूमेंट चाहिए कंपनी में जॉइनिंग के लिए
आधार कार्ड
पैन कार्ड
सर्टिफिकेट पढ़ाई के
चार पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट फोटोकॉपी
वैक्सीन के सर्टिफिकेट
कंपनी का एड्रेस
Noida sector 67
Noida sector 22
Noida sector 19
Rani Laxmi Bai Gaur City 2
जॉब करने का टाइमिंग
1st shift 6Am to 3Pm
2nd shift 2Pm to 12Am
3rd shift 9Pm to 6Am
इस कंपनी में भारती चलेगा कल 8 अक्टूबर को उसके बाद 10 अक्टूबर 11 अक्टूबर को आपको सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे के बीच में कॉल करके कंपनी के गेट पर जाकर जॉइनिंग ले सकते हैं कंपनी के गेट पर जाने से पहले सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट चेक कर लें और साथ में ले जाएं
जब भी आप कंपनी में जॉइनिंग के लिए जा रहे हैं तो आपको अच्छे ड्रेस सूट पहन कर जाना है और जो भी आपके दाढ़ी बाल है वह कटिंग करके आपको जाना है |
जोइनिंग दिनांक :- 8/10/2022 से 12/10/2022 तक
जोइनिंग समय :- सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक
ये जॉब बिलकुल फ्री है | आप पैसे किसी को न दे
कॉल करने का जो समय है वह सुबह 8:30 बजे से लेकर 1:00 बजे दोपहर तक कॉल कर सकते हैं शाम को और रात को कॉल नहीं करना है जो भी हम बताएं दिए गए समय पर डेट पर कंपनी के गेट पर पहुंचे आपकी जॉइनिंग हो जाएंगे अगर आप काम करने के लिए इंटरेस्टेड है तभी आपको कॉल करना है कॉल करके टाइम बर्बाद ना करें यह जॉब फ्री ऑफ कॉस्ट है |
कांटेक्ट नंबर :- HR PRADEEP 9873988495