Noida Jobs – नॉएडा में जॉब कैसे पाए

नोएडा में जॉब कैसे पाए अगर आपके क्वालिफिकेशन 10वीं 12वीं ग्रैजुएट डिप्लोमा बीटेक या कोई अन्य डिग्री है तो आप नोएडा में बड़ी आसान तरीके से जॉब पा सकते हैं आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नोएडा में जितने भी सेक्टर में प्राइवेट कंपनी है सारे कंपनी के बारे में बताएंगे और इस आर्टिकल में जो भी अभी लेटेस्ट सैलरी मिल रहे नोएडा के अंदर वह भी हम बताएंगे अगर आप नोएडा में जॉब कर रहे हैं या जॉब करने चाहते हैं तो बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है |

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नोएडा इंडस्ट्री के बारे में सारे इंफॉर्मेशन मिल जाएंगे जब आपके पास सारे इंफॉर्मेशन होंगे तो आप नोएडा के किसी भी एरिया में जाकर बिना  किसी से पूछे जॉब पा सकते हैं या जॉब ढूंढ सकते हैं वह भी अपने से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद किसी भी तरह की जॉब नोएडा में आप पा सकते हैं |

नोएडा में जॉब करने के लिए कुछ टिप्स

  • नोएडा कहां है और कैसे जाएं ?
  • नोएडा में कंपनी कहां है और कौन-कौन सा कंपनी है ?
  • नोएडा में रूम कैसे ढूंढे ?
  • कंपनी में वैकेंसी कैसे पता करें ?
  • नोएडा इंडस्ट्रियल एरिया में सैलरी पैकेज क्या है ?
  • जॉब लगने के बाद कुछ इंपॉर्टेंट बातें ?

नोएडा कहां है और कैसे जाएं ?

नोएडा उत्तर प्रदेश स्टेट के गौतम बुध नगर डिस्टिक में आते हैं | और यहां पर बहुत सारे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है और कुछ मैकेनिकल भी कंपनी है |  और आप यहां पर आकर मनपसंद जॉब पा सकते हैं |

नोएडा दिल्ली से लगभग 40 से लेकर 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां पर 1000 से लेकर 2,000 कंपनी है जिसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल कंपनी है और कुछ मैकेनिकल कुछ फार्मा कंपनी है |

नोएडा कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया आने के लिए अगर आप यूपी बिहार झारखंड उड़ीसा या किसी अदर स्टेट से आते हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली आने पड़ेंगे ठीक है दिल्ली दिल्ली आने के बाद आप नोएडा सेक्टर 37 आ जाइए नोएडा सेक्टर 37 के लिए बस मिल जाएंगे नोएडा सेक्टर 35 आने के बाद आप नोएडा सेक्टर सात से लेकर सेक्टर 84 तक कंपनी एरिया फैले हुए हैं और भी बहुत सारे सेक्टर है जहां पर आप आकर कंपनी में जॉब पा सकते हैं |

नोएडा में कंपनी कहां है और कौन-कौन सा कंपनी है ?

नोएडा में कंपनी इंडस्ट्री एरिया नोएडा सेक्टर 59 से लेकर सेक्टर 84 तक फैले हुए हैं और भी बहुत सारे सेक्टर है जिसमें कंपनी अवेलेबल है लेकिन आज जो हम बात करेंगे नोएडा सेक्टर 59 से लेकर सेक्टर 84 तक और दोस्त मैं आपको बता देना चाहता हूं कि सेक्टर 84 के बाद ग्रेटर नोएडा आगे और ग्रेटर नोएडा में भी काफी सारे कंपनी है जो कि और सबसे ज्यादा वहां पर इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल कंपनी मिल जाएंगे जैसे हायर कंपनी हो गए प्लस बहुत सारी कंपनी हो गए ठीक है जो कि ग्रेटर नोएडा में आते हैं उसके भी बारे में हम आपको बताएंगे कि नोएडा से कितना दूरी पर ग्रेटर नोएडा नोएडा ग्रेटर नोएडा में जॉब पा सकते हैं | 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है बाकी अदर कंपनी भी है लेकिन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक के मामले में थोड़ा कम कुछ यहां पर मेरे मैकेनिकल कंपनी है कुछ यहां पर फार्मा इंडस्ट्री है प्लास्टिक इंडस्ट्री है और भी बहुत सारे कैटेगरी की कंपनी है लेकिन सबसे ज्यादा यहां पर इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल कैटेगरी के कंपनी मौजूद है |

नोएडा में रूम कैसे ढूंढे ?

नोएडा में रूम कैसे ढूंढे नोएडा में रूम आप को बड़ी आसानी तरीके से मिल जाएंगे लेकिन यहां पर रूम थोड़े महंगे हैं जिसमें कि सैंपल रूम अगर आप लेते हो तो आपको  2500 से लेकर 3000 के बीच में आते हैं अगर आप फैमिली रूम लेते हो तो  3500 से लेकर 4500 की पोस्ट में आते हैं | 

नोएडा में रूम लेने के लिए बहुत सारे कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया की साइड साइड गांव मौजूद है जिसमें आप रूम ले सकते हैं और कंपनी के बस की फैसिलिटी के द्वारे रूम से आ जा सकते हैं |

रूम ढूंढने के लिए जिस भी सेक्टर में आप काम करने के लिए या जॉब सर्च करने के लिए जा रहे हैं उस सेक्टर से तीन से चार 5 किलोमीटर दूरी पर आपको रूम मिल जाएंगे वहां पर कुछ गांव होते हैं |

या आप किसी से पूछ सकते हैं कि इधर अगल बगल में कौन से गांव हैं कहां पर रूम मिल जाएंगे आप किसी से पूछ सकते हैं या आप फिलहाल एक-दो दिन के लिए पीजी में रुक सकते हैं पीजी के जो पोस्ट आते हैं ना वह ₹200 से लेकर 300 के बीच में आपको 24 घंटे के लिए रहने खाने सब चीज मिल जाएंगे तो आप पीजी में रुक सकते हैं एक या 2 दिन उसके बाद अच्छे जॉब ढूंढ के कंपनी में जॉइनिंग होकर उसके बाद रूम सर्च कर सकते हैं भाई रूम सर्च करने के लिए कोई वेबसाइट और कोई कोई कांटेक्ट नंबर नहीं है |

आपको खुद से रूम ढूंढना पड़ेगा मेहनत तो करना पड़ेगा भैया रूम आपको खुद से सर्च करना पड़ेगा खुद से ढूंढना पड़ेगा वेल्डिंग के गेट गेट पर जाकर आपको पूछना पड़ेगा राशन की दुकान वाले से पूछना पड़ेगा या जो कंपनी में काम करते हैं आते जाते रहते हैं उसको पूछ सकते कि भैया आप जिस साइड रूम लिए उस साइड रूम खाली मिलेंगे ऐसे ही पूछ कर आप रूम बुक कर सकते हैं या देख सकते हैं |

कंपनी में वैकेंसी कैसे पता करें ?

नोएडा के कंपनी में कब-कब वैकेंसी निकलते हैं यह कैसे पता करें वैसे तो जिस सेक्टर में आप काम करना चाहते हैं जैसे नोएडा सेक्टर 59 60 61 62 जिस भी सेक्टर में करना चाहते हैं उस सेक्टर में आपको जाना पड़ेगा और ट्रॉली डॉक्यूमेंट लेकर वह भी 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे सुबह में |

और कंपनी के गेट गेट पर जाकर गार्ड से पूछना पड़ेगा या कंपनी के गेट पर पोस्टर चिपकाए हुए रहते हैं कि हेल्पर ऑपरेटर चाहिए सैलरी अपना कांटेक्ट नंबर दिए रहते हैं या आप मेरे जो वेबसाइट है वहां पर भी मैं नोएडा के जॉब अपडेट देता हूं तो मेरे वेबसाइट से भी देखकर जो भी कंपनी के बारे में हम बताते हैं उस कंपनी में जा कर दिए गए टाइम और दिनांक पर इंटरव्यू देकर जॉइनिंग ले सकते हैं |

कंपनी में जॉब सर्च करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीके हैं कि आप खुद से कंपनी के गेट पर जाइए खुद से पता करें  यह सबसे बेस्ट तरीके है जब आप कंपनी के गेट गेट पर जाओगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि इस इंडस्ट्री में कौन-कौन से कंपनी है और कितना अच्छा कंपनी है एक बार दो बार आपको थोड़ा परेशानी झेलना पड़ेगा लेकिन दो-तीन दिन जब ढूंढोगे जॉब या सर्च करोगे कंपनी तो आपको खुद एक्सप्रेस आ जाएगा कि मेरे को कौन से कंपनी में अच्छा सैलरी मिलेगा कहां पर अच्छा काम मिलेगा तो खुद से आप कंपनी के इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर कंपनी के गेट गेट पर जाकर पता करें वह भी 8:00 से लेकर 10:00 के बीच में सुबह

नोएडा इंडस्ट्रियल एरिया में सैलरी पैकेज क्या है ?

नोएडा कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया में वैसे तो कुछ बड़े-बड़े कंपनी है जो कि उसमें सैलरी थोड़ा अन्य कंपनी के मामले में ज्यादा मिलते हैं लेकिन उस कंपनी में वैकेंसी कब आते हैं कब जाते हैं यह किसी को पता नहीं रहते हैं कुछ लोग उसमें जॉब करना चाहते तो क्या करते हैं पर डे कंपनी के गेट पर चक्कर लगाते हैं क्योंकि उस कंपनी में जब भी रिक्वायरमेंट निकलते हैं 24 कैंडिडेट को अंदर कर लिए फिर वैकेंसी नहीं है ऐसे ही कर के जितने बड़े-बड़े कंपनियां जैसे ओप्पो भी वह हायर कंपनी और भी बहुत सारे ब्रांड ब्रांड कंपनी यह सब कंपनी ऐसे ही करते हैं |

नोएडा में जो सैलरी पैकेज अभी फिलहाल चल रहा है वह अन्य इंडस्ट्रियल एरिया के मामले में थोड़ा सा काम है क्योंकि यहां पर हेल्पर की सैलरी 9200 से लेकर 9500 तक मिलते हैं | और हेल्पर में कुछ कंपनी अनपढ़ को भी ले लेते हैं और कुछ कंपनी 10 प्लस ग्रेजुएट वाले को फायरिंग करते हैं | आप यहां पर ओवरटाइम भी कर सकते हैं जिसमें कि 4 घंटे पर डे ओवरटाइम चलते हैं कुछ कंपनी में ज्यादा नहीं एक-दो घंटे पढ़ने चलते हैं तो यहां पर आप अगर 4 घंटे पढ़ने वाले कंपनी में काम करते हो तो मैंने के 12000 से लेकर 13000 के बीच में कमा सकते हैं हेल्पर के 

अगर आपके क्वालीफिकेशन आईटीआई है तो यहां पर सैलरी आपको साढे 10000 से लेकर साढे 11000 के बीच में मिलेंगे और ओवरटाइम वाले कंपनी पकड़ते हैं तो 4 घंटे ओवरटाइम भी चलेंगे किसी किसी कंपनी में ओवरटाइम नहीं चलते हैं वह 8 घंटे के सिर्फ ड्यूटी होते हैं तो वह आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन से कंपनी में काम करना चाहते हैं अगर आप 8 घंटे वाले में करना चाहते तो 8 घंटे वाला पकड़िए अगर आप 12 घंटे वाला ड्यूटी करना चाहते हैं जिसमें 8 घंटे ड्यूटी 4 घंटे ओवरटाइम मिलते हैं तो उस कंपनी में भी पकड़ सकते हैं वह आप पर डिपेंड करता है और इसमें आप 12 घंटे काम करके मैंने के 13000 से लेकर साढे 14000 के बीच में कमा सकते |

अगर आपके क्वालीफिकेशन डिप्लोमा या बीटेक है तो आपके सैलरी 8 घंटे के 12000 से लेकर 13000 के बीच में मिलेंगे और ओवरटाइम अगर करना चाहते तो ओवरटाइम वाला कंपनी पकड़ सकते हैं तो यहां पर सैलरी नोएडा में थोड़ा कम मिलते हैं आनी कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया के मामले

जॉब लगने के बाद कुछ इंपॉर्टेंट बातें ?

जब आपके कंपनी में जॉब लग जाए और कंपनी आप छोड़ना चाहते हैं या घर जाना चाहते हैं या किसी अन्य प्रॉब्लम के कारण आप कंपनी को छोड़ना चाहते हैं तो कुछ इंपॉर्टेंट बातें हैं जो इसे ध्यान में रखना नहीं तो आपके कमाए हुए जो भी रूपी है वह बर्बाद हो जाएंगे

जब आप कंपनी को छोड़ने जा रहे हैं तो सैलरी लेकर आपको छोड़ना है क्योंकि आपके महीने 30 तारीख को खत्म हो जाते हैं और सैलरी कंपनी में 5 तारीख से लेकर 10 तारीख के बीच में मिलते हैं तो आप 30 तारीख को ही ड्यूटी करना बंद कर दोगे क्योंकि आप को छोड़ना है तो उस बीच में कांटेक्ट है ठेकेदार मौके का फायदा उठाकर आपके सैलरी 12 हजार कट कर लेंगे फिर आपको 8 या 9 तारीख को लगा देंगे क्योंकि वह कॉन्टैक्टर लोग जानते हैं कि इसने जॉब यहां से छोड़ दी है शायद यह घर चले गए और यह मेरा क्या करेंगे कंपनी छोड़ दिया तेरे 2000 काट लेंगे फिर मेरा कुछ बाल बांका नहीं कर पाएगा

तो आप सबसे पहले कंपनी जब भी छोड़े सैलरी लेकर छोड़े अगर कंपनी में सैलरी 5 तारीख से लेकर 10 तारीख के बीच में मिल रहा है तो आप क्या करें 30 तारीख के बाद जब तक सैलरी ना मिले तब तक आपको काम करना है लेकिन काम करने का जो तरीके उसको थोड़ा सा चेंज कर देना है 1 दिन बीच में छुट्टी मारना है फिर दूसरे दिन ड्यूटी जाना है फिर 1 दिन काम करना है फिर 1 दिन छुट्टी करना है जब सैलरी मिल जाए तो कंपनी को साइड रखकर फिर निकल सकते हैं वहां से भैया सैलरी पाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है जब आप कंपनी को छोड़ रहा है एक-दो दिन का तो सैलरी आपको कटेंगे अगर  मिलने के होंगे तो नेक्स्ट मंथ में एक-दो दिन जो आपने काम किया इस मंथ में सैलरी लेने के चक्कर में तो नेक्स्ट मंथ में उस सैलरी आ जाएंगे नहीं तो नहीं आएंगे अगर नहीं भी आएंगे ना तो कोई मेरा ज्यादा पैसा कटा नहीं बस सोच लो कि 500 1000 काटे तो लेकिन आप को सैलरी इस मंथ के फूल के फूल मिल जाएंगे तो आप ऐसा ही करके सैलरी बचा सकते हैं अपना नहीं तो कांटेक्ट लोग आपके सैलरी कट करने में बहुत सारे तरीके ढूंढते हैं |

Leave a Comment