अगर आप गुडगाँव में जॉब सर्च कर रहे है या आप गुडगाँव में जॉब करना चाहते है|और आपको जॉब नहीं मिल रहे है|बहुत दिन से जॉब सर्च कर रहे है, तो इस पोस्ट को ध्यान से पड़ने के बाद आपको गुडगाँव में जॉब मिल जायेगा
मै आपको विश्वाश दिलाता हूँ की इस जॉब पोस्ट (Artical) को पड़ने के बाद आप किसी भी प्रकार के जॉब पा सकते है |जॉब से रिलेटेड जितने भी प्रोब्लम है | सभी प्रकार के आंसर देने का प्रयाश करेगे
गुडगाँव में वैसे बहुत सारे कंपनी इंडस्ट्री है लकिन इस पोस्ट में हम IMT MANESAR कंपनी इंडस्ट्री के बारे में आपको बताएँगे IMT MANESAR GURGAON में कम से कम 500 कंपनी है | जिसमे ऑटोमोबाइल कंपनी , इलेक्ट्रिकल कंपनी , सपोर्ट कंपनी , फार्म कंपनी , प्लास्टिक कंपनी और भी यहाँ बहुत सारे कंपनी के कैटोगरी है |
IMT MANESAR GURGAON में कंपनी एरिया IMT MANESAR (सेक्टर – 1) से (सेक्टर – 8) तक फैला हुआ है | IMT MANESAR कंपनी एरिया के साइड और बिच में 10 से 12 विलेज है | जैसे – मानेसर, खो विलेज, कासन, भांगरोला, अलिहार, और भी विलेज है |
Gurgaon me Job Kaise Paye
- मानेसर गुडगाँव कंपनी एरिया में कैसे पहुंचे
- रूम कैसे मिलेगा / और कितने का मिलेगा
- जॉब ढूंढने से पहले किन बातो का ध्यान रखे
- कंपनी में जाने से पहले कौन कौन सा डॉक्यूमेंट ले जाना है
- कंपनी में जाकर कैसे पता करे जॉब है या नहीं
- अच्छा कंपनी में जॉब कैसे मिलेगा
- जॉब मिलने के बाद किन बातो का ध्यान रखे
मानेसर गुडगाँव कंपनी एरिया में कैसे पहुंचे ?
आप इंडिया के किसी भी लोकेशन से बिलॉन्ग करते हैं आईएमटी मानेसर कंपनी एरिया आ सकते हैं बड़ी आसानी से अगर आप यूपी बिहार मध्य प्रदेश झारखंड उड़ीसा से आते हैं तो आपको सबसे पहले दिल्ली आने पड़ेंगे
उसके बाद दिल्ली से आपको गुड़गांव बस स्टैंड आने पड़ेंगे फिर बस स्टैंड से आपको आईएमटी मानेसर का ऑटो मिल जाएंगे गुड़गांव बस स्टैंड से आईएमटी मानेसर का दूरी लगभग 20 से 25 किलोमीटर है तो वहां से आपको ऑटो मिल जाएंगे और आप आईएमटी मानेसर आ सकते हैं |
अगर आप राजस्थान गुजरात या अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश के साइड से आते हैं तो सबसे पहले आपको गुड़गांव ही आना पड़ेगा लेकिन थोड़ा सा भी आपको एरिया का मालूम है तो उस बीच में ही आईएमटी मानेसर पड़ेंगे
यानी कि आप राजस्थान से गुड़गांव आते है, तो गुडगांव बस स्टैंड जो आते हो उसके बीच में ही आईएमटी मानेसर पड़ते हैं अगर एरिया के मालूम है तो बीच में ही आपको बस को ड्रॉप करके आपको चले जाना है अन्यथा आप गुडगांव बस स्टैंड आ सकते हैं और गुड़गांव बस स्टैंड से ऑटो पकड़ कर आईएमटी मानेसर कंपनी एरिया तक पहुंच सकते हैं |
रूम कैसे मिलेगा / और कितने का मिलेगा ?
आईएमटी मानेसर कंपनी एरिया के आसपास आपको रूम मिल जाएगा मैंने आपको पहले ही बताए हैं की कंपनी एरिया के अगल-बगल या बीच में कुछ गांव हैं आप उन गांव में सबसे पहले चले जाएं नाम मैंने पहले ही बता दिए हैं |
गांव में जाने के बाद आपको राशन दुकान किराना स्टोर वाले जो होते हैं उसको पूछना पड़ेगा क्योंकि उसको पता रहता है की कौन से मकान में रूम खाली है या नहीं है क्योंकि जो किराएदार होते हैं दुकानदार के दुकान पर आते रहते हैं राशन लेने के लिए उसको मालूम रहता है कि कहां पर रूम खाली है या नहीं है |
या जो कंपनी में काम करने के लिए आते रहते हैं जाते रहते हैं रोड पर आपको ऐसे व्यक्ति मिल जाएंगे उस व्यक्ति से भी आप इंफॉर्मेशन ले सकते हैं |
या आप गांव में जो भी बिल्डिंग है या मकान है उसके गेट पर जाकर मकान मालिक से पता कर सकते हैं और आप रूम ले सकते हैं रूम लेने के लिए थोड़ा सा आप को ढूंढना पड़ेगा
कंपनी एरिया के आसपास जितने भी गांव हैं वहां पर रूम का किराया दो प्रकार के हैं जैसे आप को कच्चे मकान और पक्की मकान के अलग-अलग किराए हैं अगर आप कच्चे मकान में रूम लेते हो तो आपको 1200 से लेकर 1500 लगेंगे जिसमें आप तीन से चार बंदे रह सकते हैं |
दूसरा छत का मकान छत का मकान का किराया 2500 से लेकर 3000 तक में मिल जाएगा जिसमें 3 से लेकर 4 आदमी रह सकते हैं |
उसके बाद किसी को फैमिली रूम लेना है तो उसको थोड़ा सा ज्यादा पैसा लगेगा यानी कि 3500 से लेकर 4000 तक में हैवी रूम आ जाएगा या आप लो क्वालिटी के रूम ले सकते हैं सेपरेट बाथरूम मिल जाएंगे जिसके प्राइस 3000 से लेकर 3500 में आपको अच्छे रूम मिल जाएंगे
जॉब ढूंढने से पहले किन बातो का ध्यान रखे ?
कंपनी एरिया में जॉब ढूंढने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है सबसे पहले जॉब के नाम पर कोई भी आप से पैसे मांगते हैं तो उसको पैसे नहीं देना है यह बात आप ध्यान रखे जॉब के नाम पर किसी को पैसे नहीं देना है |
कंपनी एरिया के अगल-बगल कुछ जॉब कंसलटेंसी वाले होते हैं जो जॉब के नाम पर लालच देते हैं कि रहना खाना फ्री कंपनी के रोल पर जॉब है आपको हाफ सैलरी लगेंगे या आप अभी अपना ओरिजिनल मार्कशीट जमा कर दो बाद में पैसे देकर ले जाना तो आप उस के चक्कर में ना फंसे नहीं तो उसको मार्कशीट दो नहीं तो उसको पैसे दो उससे दूर रहें
अगर आप कंपनी के गेट पर जाकर जॉब पता कर रहे हैं जॉब नहीं मिल रहा है तो आपको घबराने की कोई दिक्कत नहीं है आज नहीं मिलेगा कल मिलेगा कल नहीं मिलेगा परसों मिलेगा लेकिन मिलेगा आपको प्रयास करते रहना है बहुत सारे कंपनी है एक दूसरे से जानकारी रखें और दूसरे से पता करते रहे
कंपनी एरिया में जब आप नए आते हैं और कंपनी ढूंढने जाते हैं तो आपको थोड़ा सा लोकेशन का हेरफेर हो जाते हैं तो आप जहां पर रूम लिए हो उस गांव का नाम याद रखें रूट याद रखें या बाजार का नाम याद रखें क्योंकि आप पहली बार आते हो तो आपका माइंड थोड़ा सा भटक जाएंगे तो इन बातों का ध्यान रखकर आप आगे बढ़े
जब आप कंपनी ढूंढने जाओगे आपके जैसे और भी वहां पर कंपनी ढूंढने के लिए कैंडिडेट जाते हैं तो एक दूसरे से दोस्ती बनाएं अपना व्यवहार देख कर नहीं तो वहां पर चोर लोग भी होते हैं जो कि दोस्त बनकर पॉकेट मार का काम करते हैं तो आप अपना माइंड के हिसाब से दोस्त भी बना सकते हैं और एक दूसरे से मिलजुल कर जॉब ढूंढ सकते हैं |
कंपनी में जाने से पहले कौन कौन सा डॉक्यूमेंट ले जाना है ?
कंपनी में जाने से पहले आपको कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाना है जैसे आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड और फोटो स्टेट होना चाहिए पैन कार्ड ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी होना चाहिए आपके क्वालिफिकेशन के मार्कशीट ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी होना चाहिए चार पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए आपके पर्सनल बैंक अकाउंट के फोटो कॉपी होना चाहिए यह सारे डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना है |
कंपनी में जब आप जाते हैं आपके इंटरव्यू होते हैं तो कंपनी के कांटेक्ट अन्य ठेकेदार जो होते हैं आपके डॉक्यूमेंट लेने के चक्कर में रहते हैं ओरिजिनल मार्कशीट क्योंकि वह सोचता है इसका ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर हम 4 दिन रख लेंगे यह यहीं पर जॉब करेगा यानी की कहने का मतलब यह है कि उस कंपनी में बंदे टिकते नहीं है तो ठेकेदार जबरदस्ती बंदे को डालते हैं और आप के डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल भी रख लेते 4 या 5 दिन के लिए उसके बाद फिर आपको दे देते हैं |
तो सबसे पहले बात आप ओरिजिनल डॉक्यूमेंट किसी को ना दें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट का काम जब आपके इंटरव्यू होंगे एचआर आपके चेक करते हैं उसके बाद चेक करके तुरंत आपको डॉक्यूमेंट दे देते हैं फिर अपना डॉक्यूमेंट रख ले उसी समय अगर आपको काम पर रख लेते हैं तो अपना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ में रखें ठेकेदार को ना दें
कंपनी में जाकर कैसे पता करे जॉब है या नहीं ?
अब आपको जॉब पता करना है की कंपनी में है या नहीं है मैंने आपको पहले बताया कि आईएमटी मानेसर सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 8 तक कंपनी है तो आपको सबसे पहले सेक्टर 3 से लेकर 8 तक ढूंढना है क्योंकि सेक्टर 1 और 2 में ज्यादा कंपनी नहीं है ज्यादा कंपनी सेक्टर 3 से लेकर सेक्टर 8 में
तो आपको किसी एक सेक्टर में फर्स्ट दिन जाना है उसके बाद कंपनी के गेट पर जाइए उसके बाद वहां पर कांटेक्ट होंगे या गार्ड होंगे उससे आपको पता करना पड़ेगा
और जिस कंपनी में जॉब की वैकेंसी निकलते हैं उस कंपनी के गेट पर ठेकेदार या कांटेक्ट फॉर्म लेकर खड़े रहते हैं तो आप इस तरह से कंपनी के गेट पर जा सकते हैं और जॉब पता कर सकते हैं |
ज्यादातर कंपनी में वैकेंसी जो निकलते हैं सोमवार मंगलवार बुधवार गुरुवार तक उसके बाद शनिवार और शुक्रवार कम वैकेंसी निकलते हैं ना के बराबर तो आप लोग ज्यादातर सोमवार मंगलवार बुधवार को ट्राई कर सकते हैं कंपनी के गेट पर जाकर
इसी तरह आप हर सेक्टर में जाकर जॉब पता कर सकते हैं और कंपनी में जॉब पा सकते हैं |
अच्छा कंपनी में जॉब कैसे मिलेगा ?
अच्छा कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले कंपनी की एरिया आपको मालूम करना पड़ेगा इसके लिए आप पहली बार जॉब करने के लिए आए हैं तो आप किसी भी कंपनी में जॉब मिल रहे तो आप कर लें
एक या 2 महीने जब आप 1 या 2 महीने काम करोगे तो आपको कंपनी एरिया के बारे में 50 परसेंट से ज्यादा नॉलेज हो जाएंगे उसके बाद जब आपको पता चल जाएंगे कि आईएमटी मानेसर कंपनी इंडस्ट्री में अच्छे-अच्छे कंपनी कौन है |
और उस कंपनी में कब वैकेंसी निकलते हैं तो आप जिस कंपनी में पहले काम करते थे उसको छोड़ कर अच्छे कंपनी में जा सकते हैं |
जॉब मिलने के बाद किन बातो का ध्यान रखे
जब आपको कंपनी में जॉब मिल जाते हैं और आप काम करने लगते हैं उसके बाद जब किसी कंपनी को छोड़ना है या कुछ दिन के लिए घर आपको जाना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है |
कंपनी छोड़ने से पहले आप सैलरी उठा ले नहीं तो आपके सैलरी उठाने में थोड़ा मुश्किल हो सकते हैं जैसे आपके कंपनी से सैलरी अकाउंट में 5 से लेकर 10 तारीख के बीच में आते हैं और आपके महीने 30 तारीख को लगते हैं अगर आप सैलरी उठाओगे तो 10 दिन एक्स्ट्रा में काम करना पड़ेगा
अगर आप चाहते हैं कि यह 10 दिन अगर हम काम करते हैं तो नेक्स्ट मंथ में मेरा 10 दिन का सैलरी आएगा या नहीं आएगा देखो जो अच्छा कंपनी रहेगा वह आप को सैलरी दे देगा लेकिन जो कंपनी अच्छा रहता है लेकिन उसके अंदर कांटेक्ट अच्छा नहीं रहता है तो 10 दिन का सैलरी काट लेगा आपका नहीं देगा
आप उस कंपनी से दूसरे जगह चले गए फोन करते रह जाओगे सैलरी नहीं मिलेगा इसीलिए आप कंपनी में काम करते हो सैलरी लेकर ही छोड़े मानते हैं कि 10 दिन एक्स्ट्रा ड्यूटी करेंगे लेकिन कोई जरूरत नहीं है 10 दिन एक्स्ट्रा काम करने के लिए आप 1 तारीख या 2 तारीख तक जॉब करें फिर 4 दिन छुट्टी करें फिर 2 दिन जॉब करें फिर 4 दिन छुट्टी सैलरी लेकर छोड़ दे यह बात आप ध्यान रखें
इस पोस्ट में मैंने जो आपको इंफॉर्मेशन दिए हैं इस इंफॉर्मेशन का फॉलो करते हैं हंड्रेड परसेंट आईएमटी मानेसर गुड़गांव में जॉब मिल जाएंगे