क्या आप बावल हरियाणा के अंदर जॉब करना चाहते हैं तो बावल में बहुत सारे जैपनीज और अदर कंपनी है जो कि अच्छे सैलरी प्लस फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं अगर आप बावल में जॉब सर्च कर रहे हैं या जॉब करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि बावल में किस प्रकार आपको जॉब मिलेंगे कितने सैलरी पैकेज मिलेंगे और कंपनी में जॉब आप कैसे ढूंढ सकते हैं कैसे पता कर सकते हैं इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है |
अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते हैं शुरू से लेकर अंत तक तो मैं आपको दवा दे सकता हूं कि बावल में आप बड़ी आसान तरीके से जॉब पा सकते हैं फ्री ऑफ कॉस्ट आफ इंडिया की किसी भी लोकेशन से बिलॉन्ग करते हैं बावल के अंदर जॉब पा सकते हैं |
बावल में जॉब पाने का तरीका
- बावल कहां है कैसे पहुंचे
- बावल में कौन-कौन सा कंपनी है |
- बावल में रूम कहां पर मिलेगा और कितने का मिलेगा
- कंपनी में जॉब कैसे पता करें
- बावल कंपनी इंडस्ट्री में सैलरी पैकेज क्या है अभी
- जॉब लगने के बाद कुछ इंपॉर्टेंट बातें
बावल कहां है कैसे पहुंचे ?
बावल रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट में आते हैं जो कि हरियाणा स्टेट है | बावल में लगभग 200 प्लस कंपनी है जो कि कुछ जापानी कंपनी और कुछ अदर कंपनी है |
बावल रेवाड़ी हरियाणा आने के लिए अगर आप यूपी बिहार झारखंड या उड़ीसा से आ रहे हैं तो सबसे पहले आप दिल्ली आ जाएं दिल्ली आने के बाद दिल्ली से बस पकड़ के गुड़गांव बस स्टैंड आ जाए गुड़गांव बस स्टैंड से आपको बावल का बस मिल जाएंगे ठीक है आप इस तरह से आ सकते हैं |
बावल रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट गुडगांव डिस्ट्रिक्ट के ही बगल में आते हैं गुड़गांव से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूरी पर बावल आते हैं|
बावल आने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप गुड़गांव आ जाए गुड़गांव से आपको बावल आने के लिए बस मिल जाएंगे अगर बस नहीं मिलते हैं तो और 2 और 2 इतना लंबा दूर तक टाइप नहीं करता है आप ऑटो से गुड़गांव बस स्टैंड से आईएमटी मानेसर आ जाए या बिलासपुर चौक आ जाए फिर बिलासपुर चौक से रेवाड़ी के लिए ऑटो मिल जाएंगे रेवाड़ी आ जाए फिर रेवाड़ी से आपको बावल के लिए ऑटो मिल जाएंगे इस तरह से आप बावल आ सकते हैं कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया
बावल में कौन-कौन सा कंपनी है ?
बावल में आपको इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनी कुछ फार्मा कंपनी कुछ प्लास्टिक कंपनी एवं अगर कंपनी है यहां पर ज्यादातर जैपनीज कंपनी है और आपको मालूम होगा कि जैपनीज कंपनी में अच्छा सैलरी के अलावा गुड फैसिलिटी मिलते हैं आप लोग को मालूम नहीं होगा कि जैपनीज कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आपको अच्छा सैलेरी इंक्रीज हो जाते हैं प्लस जैपनीज कंपनी में काम जब छोड़ते हैं एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लेने के बाद किसी अदर कंपनी में जाते हैं तो आपको अच्छा डिपार्टमेंट प्लस अच्छा सैलरी प्रोवाइड करते हैं अदर कंपनी
बावल में रूम कहां पर मिलेगा और कितने का मिलेगा
बावल में रूम बड़ी आसानी से मिल जाते हैं यहां पर जो भी जॉब करने के लिए आते हैं सबसे पहले उसे रूम लेना चाहिए आप लोग क्या करते हैं कि पहले जॉब मिल जाते हैं उसके बाद रूम लेते हैं अगर जॉब नहीं मिलते हैं तो आप लोग लौट कर घर चले जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है |
क्योंकि यहां पर बहुत सारे कंपनी है इसीलिए आप सबसे पहले रूम लेकर सेटल हो जाए उसके बाद 5 से 10 दिन के अंदर अच्छे जॉब सर्च करके जॉइनिंग ले सकते हैं |
सबसे पहले आपको बावल आ जाना है उसके बाद कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास तो रूम नहीं मिलेगा नहीं कोई गांव मिलेगा 1 से 2 किलोमीटर दूरी पर आपको कुछ गांव मिलेंगे अगल-बगल गांव मिलते हैं वहां पर आप रूम ले सकते हैं |
रूम ढूंढने के लिए आप राशन दुकान वाले से हेल्प ले सकते हैं उसको ज्यादा नॉलेज होते हैं किन मकान में रूम खाली है या नहीं है तो आप राशन दुकान वाले से पूछें और एक राशन दुकान वाले अगर नहीं बोलते तो दूसरे के पास जाइए तीसरे के पास जाइए या गांव में जो भी बिल्डिंग होते हैं उसमें पोस्टर चिपकाए होते हैं कांटेक्ट नंबर भी दिए जाते हैं कि रूम के लिए संपर्क करें उससे संपर्क कर सकते हैं या आप बिल्डिंग के मालिक से पूछ सकते हैं गेट थकवा के
जब आप दुकान वालों से पूछेंगे वेल्डिंग वाले से पूछेंगे तो आपको रूम मिल जाएंगे अगर आप 2 या 3 दिन के लिए कहीं पर रुकने के लिए व्यवस्था ढूंढते हैं कि मेरे को सबसे पहले जॉब मिल जाए उसके बाद हम रूम लेंगे तो सबसे बेस्ट ऑप्शन हेप्पी जी जैसे आप किसी भी एरिया से आते हैं गांव से अपना तो सबसे पहले आप पीजी ले ले
बावल में पीजी का जो रेट है वह 200 से लेकर ढाई सौ के बीच में आ जाते हैं जो कि 24 घंटे में रहना खाना फ्री रहता है ठीक है मात्र 200 से लेकर ढाई सौ में मिल जाते हैं आप पीजी में 2 दिन 4 दिन रुक सकते हैं उसके बाद अच्छा जॉब सर्च करें जॉब जब मिल जाएगा उसके बस फैसिलिटी देखें कौन कौन से एरिया आते हैं उसके बाद पीजी को छोड़कर रूम ले सकते हैं और सेटल हो सकते हैं |
कंपनी में जॉब कैसे पता करें
कंपनी में जॉब बड़ी आसान तरीके से पता कर सकते हैं वैकेंसी है या नहीं है जब आप रूम लेकर सेटल हो जाओगे या पीजी में सेटल हो जाओगे उसके बाद ऑल टू ऑल डॉक्यूमेंट लेकर सुबह 8:00 से लेकर 10:00 के बीच में कंपनी के गेट गेट पर जाकर पता करना है |
बावल में भी जो कंपनी के इंडस्ट्री है वह सेक्टर 3 से लेकर सेक्टर 8 तक फैले हुए हैं आप किसी भी सेक्टर में जाकर कंपनी के गेट गेट पर जाकर पता करें वह भी 8:00 से लेकर 10:00 के बीच में इसी समय कंपनी में रिक्वायरमेंट निकलते हैं आप सोमवार या मंगलवार बुधवार गुरुवार के दिन जाकर ट्राई कर सकते हैं |
कंपनी के गेट पर गार्ड होते हैं गार्ड से पूछ सकते हैं ठीक है उसके बाद जो भी कंपनी में रिक्वायरमेंट रहते हैं उसके गेट पर पोस्टर भी चिपका दिए जाते हैं जब आप 2 से लेकर 3 दिन के अंदर कंपनी के गेट गेट पर घूम के जॉब पता करेंगे तो आपको अच्छे जॉब मिल जाएंगे |
सभी लोग ऐसे ही जॉब पता करते हैं या सर्च करते हैं अगर आपको बावल में जो भी कंपनी है उसके रिक्वायरमेंट देखना है तो मेरे वेबसाइट पर भी बावल में जो भी कंपनी में रिक्वायरमेंट आते हैं उसकी हम अपडेट देते हैं जिसमें कंपनी की फुल इनफार्मेशन रहते प्लस कांटेक्ट नंबर रहते हैं तो वहां पर भी आप देखकर कॉल करके जोइनिंग ले सकते हैं |
बावल कंपनी इंडस्ट्री में सैलरी पैकेज क्या है अभी
बावल कंपनी इंडस्ट्री में सैलरी पैकेज बहुत अच्छी है यहां पर डिफरेंट डिफरेंट टाइप सैलरी मिलते हैं जैपनीज कंपनी में कुछ ज्यादा मिलते हैं और अदर कंपनी में थोड़ा कम मिलते हैं तो यहां पर आप को सैलरी पैकेज अलग-अलग क्वालिफिकेशन के अलग-अलग सैलरी मिलते हैं और जिसके पास स्किल सिया एक्सपीरियंस है उसके इंटरव्यू पर डिपेंड करते हैं कि आपकी सैलरी पैकेज क्या होंगे उसके * होंगे उसके बाद ही डिसाइड होता है कि सैलरी कितना उसको मिलेंगे
यहां पर हेल्पर की सैलरी 10100 से लेकर 11,000 तक मिलते हैं और हेल्पर में जॉइनिंग करने के लिए योग्यता आठवीं 10वीं 12वीं ग्रेजुएट होना चाहिए किसी किसी कंपनी में अनपढ़ वाले को भी ले लेते हैं | और कंपनी में ओवरटाइम भी चलते हैं 4 घंटे पड़े किसी किसी कंपनी में ओवरटाइम नहीं चलते मैंने में 25 घंटे लग जाते हैं लेकिन 100 में 80 पर्सेंट ऐसे कंपनी है जिसमें पर डे 4 घंटे ओवरटाइम लगते हैं ठीक से 8 घंटे ड्यूटी 4 घंटे ओवरटाइम टोटल 12 घंटे की ड्यूटी ठीक से 12 घंटे काम करके 14 से लेकर 15 तक महीने कमा सकते हैं |
और आईटीआई के जो सैलरी होते हैं 11500 से लेकर 12500 तक मिलते हैं | और ओवरटाइम भी आपके चलेंगे 4 घंटे पड़े कुछ कंपनी में ओवरटाइम एक-दो घंटे पर ले चलते हैं और कुछ कंपनी में ओवरटाइम नहीं चलते हैं तो आप जब कंपनी सर्च करोगे तो उस समय आप को पूछ लेना कि ओवरटाइम पढ़ने चलते हैं या नहीं चलते हैं अगर आपको ओवरटाइम वाला जॉब चाहिए तो ओवरटाइम वाला कंपनी पकड़िए अगर आपको सिंगल ड्यूटी वाला जॉब चाहिए तो सिंगल ड्यूटी वाला कंपनी पकड़िए
डिप्लोमा और बीटेक वाले के सैलरी साडे 12000 से लेकर 15000 तक मिल जाते हैं और ओवरटाइम अगर आप 4 घंटे कैंटीन यू करोगे तो आपके सैलरी 18000 से लेकर 19000 के बीच में मिल जाएंगे
बावल में पर इयर्स 200 से लेकर 300 सैलरी इनक्रीस होते हैं पर ईयर
जॉब लगने के बाद कुछ इंपॉर्टेंट बातें
कुछ बातें ऐसे हैं जो कि आप को ध्यान रखना चाहिए जब आप कंपनी में जॉइनिंग ले लेते हैं उसके बाद जब आप कंपनी छोड़ते हैं या आप घर जाने होते हैं या किसी कारण कंपनी को छोड़ रहे हैं तो आपको कुछ बातें के ध्यान रखना चाहिए
कंपनी आप जब भी छोड़े सैलरी ले ले उसके बाद ही छोड़े कंपनी में सैलरी 3 तारीख से लेकर 10 तारीख के बीच में आते हैं तो आपका महीना 30 तारीख को खत्म हो जाते हैं तो आप लोग ड्यूटी जाना बंद कर देते हो और सैलरी 10 तारीख तक इंतजार करते हो उस टाइम कॉन्टैक्टर या ठेकेदार मौका का फायदा उठाते हैं और आपके सैलरी कुछ कट करके आपके अकाउंट में सेंड करते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है |
जब भी आप कंपनी छोड़ें तो आपको ड्यूटी 30 तारीख के बाद भी करने आप बीच में आप यह कर सकते हैं जब तक सैलरी ना आए एक दिन छोड़ छोड़कर ड्यूटी कर सकते हैं या आप कुछ बहाना लगा सकते हैं कि मेरा 2 दिन तबीयत खराब हो गए थे फिर 2 दिन के बाद तीसरे दिन ड्यूटी जा सकते हैं और जब सैलरी मिल जाए आपके अकाउंट में आ जाए उस दिन से छोड़ सकते हैं ठीक है अगर आप दूसरे महीने में 5 दिन या 6 दिन जो काम किए हो सैलरी लेने के चक्कर में वह नेक्स्ट मंथ में सैलरी आ जाएंगे अगर नहीं भी आए तो उसके टेंशन नहीं है क्योंकि आजकल कांट्रेक्टर या ठेकेदार जब जो कैंडिडेट कंपनी छोड़ देते हैं उसके पैसे लेने के चक्कर में ज्यादा दिमाग लगाते हैं |
तो सबसे बेस्ट तरीका है कि जब तक सैलरी आपको ना मिले कंपनी ना छोड़े हां बीच-बीच में आप गेट करके या छुट्टी लेकर दूसरे या तीसरे दिन ड्यूटी करें जब सैलरी मिल जाए तब आप कंपनी को छोड़ सकते हैं |