Automobile Company Jobs In Manesar Gurgaon

ऑटोमोबाइल कंपनी में अगर आप हेल्पर की जॉब करना चाहते हैं मानेसर गुड़गांव में ऑटोमोबाइल कंपनी में 200 लड़के के लिए वैकेंसी निकले गए हैं जिसमें 8वीं 10वीं 12वीं पास वाले आ सकते हैं |

इस कंपनी में हॉस्पिटल में यूज होने वाले 3 चक्के वाली साइकिल बनते हैं और यह विदेशी साइकिल से जो यहां पर मैन्युफैक्चरिंग होकर विदेश सेल किए जाते हैं |

इस कंपनी में आपको जो काम करना पड़ेगा वह असेंबली लाइन में काम करना पड़ेगा या आप छोटे-छोटे जब पार्ट पुर्जे बनते हैं उसको मशीन पर सेट करके फिक्स करने पड़ेंगे जितने भी काम होंगे सारे टारगेट भेजते होते हैं सभी कंपनी में टारगेट भेज पर ही आजकल काम होते हैं |

कंपनी का नाम :- ऑटोमोबाइल कंपनी

टोटल पोस्ट :- 200 वैकेंसी

जेंडर :- सिर्फ लड़का चाहिए

उम्र चाहियें :- 18 साल से 35 साल तक

योग्यता :- पांचवी पास, आठवीं पास, दसवीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट वाले लड़के आ सकते हैं प्रेशर एंड एक्सपीरियंस

जॉब प्रोफाइल :- हेल्पर

ड्यूटी :- 8 घंटा + 4 घंटा ओवरटाइम

सैलरी (8 घंटा का ) :- 10100 CTC = 8700 In Hand

ओवरटाइम :- 50 रुपया घंटा (4 घंटा रोज ओवरटाइम चलेगा )

12 घंटा का सैलरी :- 14500 CTC

ऑटोमोबाइल कंपनी में फैसिलिटी एक टाइम कैंटीन की फैसिलिटी है जो कि एक टाइम आप को भरपेट खाना देगा और दो टाइम चाय और एक टाइम नाश्ता यह कंपनी प्रोवाइड करता है|

डॉक्यूमेंट :-

  • आधार कार्ड ओरिजिनल और फोटो कॉपी चाहिए
  • पैन कार्ड ओरिजिनल और फोटो कॉपी चाहिए
  • पढ़ाई के मार्कशीट चाहिए फोटोकॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी चाहिए
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
  • वैक्सीन के सर्टिफिकेट चाहिए

इस कंपनी में प्रेशर और एक्सपीरियंस कैंडिडेट चाहिए जिसने पहले काम नहीं किए हैं या जिसने पहले काम किए हैं दोनों प्रकार के कैंडिडेट चाहिए लेकिन आपके उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए और 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए आप कंपनी में जॉइनिंग कर सकते हैं |

कंपनी का एड्रेस :- सेक्टर 4 आईएमटी मानेसर गुड़गांव

कंपनी में जॉइनिंग करने के लिए सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे के बीच में आकर कंपनी में जॉइनिंग ले सकते हैं |  आप जब भी कंपनी में जॉइनिंग के लिए आए और ट्रॉली डॉक्यूमेंट के साथ आपको आना है |

जोइनिंग दिनांक :- 10/10 / 2022 से 14/10/2022 तक

कॉल करने का टाइमिंग है सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक इसी के बीच में आपको कॉल करना है रात में आपको कॉल नहीं करना है शाम में कॉल नहीं करना है सुबह सुबह आपको कॉल नहीं करना है यह बात आप ध्यान रखें

कांटेक्ट नंबर :- 7210042709