Amazon Packing Vacancy Gurgaon 2023

PSN Supply Chain ⛓ Solution Pvt. Ltd (Full Time)

*Urgent Hiring Amazon Ded 3 Regular. *(Male And Female)*

जो कोई भी Amazon Ded 3 Full time मैं जॉब करना चाहता है। वो इस नोटिफिकेशन को अच्छे से और पूरा पड़ ले उसके बाद ही ज्वाइनिंग फॉर्म भरे

एक जरूरी सूचना Amazon Ded 3 मैं जिसको जॉब करनी है। वो इंटरव्यू के लिए हमारी Pranav Assosiate ऑफिस पर आए। अब सीधे इंटरव्यू कंपनी में नही होंगे ऑफिस से ही Deside होगा कि आपकी ज्वाइनिंग होगी या नहीं।
इंटरव्यू का पता 👇
Pranav Associate Office पुलिस थाने के पास, Main टम्पू स्टैंड, सैनी कॉम्प्लेक्स, ICS कोचिंग सेंटर के नीचे, फारुख नगर, गुरुग्राम, हरियाणा (122506)

*👉 नोट – वैक्सीन की दोनो डोज लगी होनी चाहिए। और वैक्सीन Certificate की कॉपी साथ लेके आनी होगी। अगर जिसकी दोनो डोज नही लगी है तो उसकी ज्वाइनिंग नही हो पाएगी।
*
Online Joining Form भरना जरूरी है। जो भी बिना ऑनलाइन ज्वाइनिंग फॉर्म भरे आता है उसे वापिस भेज दिया जायेगा

फॉर्म भरने के बाद जो भी तारीख इंटरव्यू के लिए बताई गई है। आप सीधे उसी तारीक व उसी समय पर Pranav Assosiates ऑफिस पर आए। आपकी ज्वाइनिंग ऑफिस से ही होगी।

ज्वाइनिंग फॉर्म नीचे है 👇
https://forms.gle/thTezCMMB6yuABiM6
Note
इंटरव्यू की तारीख व समय – 28/12/2022 सुबह 08:30 AM से 10:00 AM तक
सभी Docoment की कॉपी के साथ अगर कोई भी Docoment भूल गए या फिर लेकर नही आए तो उसे वापिस भेज दिया जायेगा
Docoment इस प्रकार है।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड ( जिसके पास पैन कार्ड नही है। वो भी बिना पैन कार्ड के ज्वाइनिंग कर सकता है।)
  3. 10th और 12th की मार्कशीट
  4. बैंक पासबुक या फिर बैंक स्टेटमेंट
  5. वैक्सीन सर्टिफिकेट की कॉपी।
  6. 4. पासपोर्ट साइज फोटो।

नोट 👉1. सभी 12th पास होने चाहिए।

  1. सभी पे अंग्रेजी पड़ना आना चाहिए।
    3.सभी को + – x ÷ इन सब का मतलब पता होना चाहिए।
  2. सभी जूते पहन कर आए सैंडल या फिर चप्पल मैं कोई न आए Full Time Salary

Total CTC Salary*:- *13303*.
*Net Salary*:- *10088 in hand + PF + ESIC+ Over time 1hr(133) + Attendance Incentive (700)*

Facility: 5 days Working, 2 Days Off, Duty 10 Hours.

और सभी Android फोन साथ लेकर आए। बिना फोन के कोई न आए
All Sec Smartpay
Amazon A2Z
App Install करके लेकर आए।